नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। राज्य के आठ मंत्रियों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इस्तीफा
दरअसल, मेघालय में मंत्रिमंडल विस्तार होना है। यही वजह है कि आठ मंत्रियों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने वालों में एएल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों का नाम शामिल है।
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के नाम
माजेल अम्पारीन लिंगदोह
कोमिंगोन यम्बोन
रक्कम अम्पांग संगमा
अबू ताहिर मंडल
पॉल लिंगदोह
किरमेन श्याला
शकलियार वारजरी
एएल हेक
