Hemant Soren Oath Ceremony : आज शाम 5 बजे तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, बस कुछ ही समय में शुरू होगा कार्यक्रम
Hemant Soren Oath Ceremony : झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, वो शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से हटने के एक दिन बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने का न्योता दिया है. पहले कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे, लेकिन वो अब आज यानी गुरुवार को ही मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह के रांची के मोरहाबादी मैदान में होने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन फुल बेंच कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. उनके साथ 10 या 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. फिलहाल, मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है.
तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
Hemant Soren Oath Ceremony : बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे. इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे. हेमंत सोरेन झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.