HELICOPTER RIDE : नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी, सीएम ने बच्चों को कराया हेलीकॉप्टर राइड, देखें VIDEO

Little girl Smriti’s insistence fulfilled, CM made children take helicopter ride, see VIDEO
रायपुर। नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्मृति ने आज ही हेलीकॉप्टर से सैर करने की जिद की थी। मुख्यमंत्री बघेल ने कल 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था। क्साल टू में पढ़ने वाली स्मृति ने आज इसके बारे में सुना तो वह सीएम से जिद करने लगी कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर पर बैठना है।
🚁 Helicopter Ride
स्मृति का कहना था कि हम लोग भी टॉपर हैं, हमको भी हेलीकॉप्टर में बैठना है। मैंने कहा कि जब 10वीं-12वीं में टॉप करोगे तब बैठने मिलेगा।
लेकिन स्मृति को आज ही बैठना था… स्मृति क्लास 2 में पढ़ती है.
बच्चे घूमकर वापस आ गए. #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/qwv2z7NMKd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2022