HELICOPTER CRASH BREAKING : नहीं रहे गृहमंत्री और राज्य सचिव, हेलिकाप्टर क्रैश .. देशवासियों में हड़कंप
HELICOPTER CRASH BREAKING: Home Minister and State Secretary are no more, helicopter crash .. stir among countrymen
डेस्क। रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा छोटे बच्चों की देखभाल करने वाले एक सेंटर के पास हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों सहित कुल 16 लोगों की मौत हुई है.
मीडिया रिपोट्स अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश राजधानी कीव से 20 किलामीटर दूर ब्रोवैरी क्षेत्र में हुआ. क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी. इससे पहले यूक्रेन के गृह मंत्री के उप मंत्री और राज्य सचिव की भी मौत हो चुकी है.