chhattisagrhTrending Now

स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, 4 हॉस्पिटल को नोटिस और एक पर लगाया लाखों का जुर्माना

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के अलावा मरीजों से रूपए की जमकर वसूली की जा रही है. लगातार मिल रही शिकायत के बाद विभाग ने जिले के आरबी हॉस्पिटल, नोबेल हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केयर हॉस्पिटल और श्री मंगला हॉस्पिटल को नोटिस थमाया गया है. वहीं ओमकार हॉस्पिटल पर 1 लाख 82 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

जानिए क्या है मामला

बता दें, मरीजों का निःशुल्क इलाज करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इसके तहत लगभग सभी बीमारियों का मरीज निःशुल्क सरकारी अस्पताल और पंजीकृत निजी हॉस्पिटल में इलाज करा सकते है. और सरकार पैकेज के अनुसार इन अस्पतालों को भुगतान करती है. लेकिन जिले के कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड के अलावा मरीजों को अतिरिक्त रकम की वसूली कर रहे है.

मरीजों की तरफ से इसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के अलावा और भी रुपए देने होंगे, इसके बाद ही इलाज किया जाएगा. इसके कारण मरीज पैसे जुटा कर अस्पताल को देने के लिए मजबूर हो जाते है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड पर आ गई है.

स्वास्थ्य विभाग की अस्पतालों को चेतावनी

जिले की टीम इन अस्पतालों की जांच कर रही है. कई अस्पतालो में मिली शिकायत सही पाई गई है. जिसके बाद अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई है कि आयुष्मान कार्ड से मरीजों का निःशुल्क इलाज करें. अतिरिक्त रकम लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: