कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के खिलाफ HC ने दिए निर्देश, कहा – विजय शाह पर छह घंटे के भीतर दर्ज हो FIR

Date:

भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विरुद्ध अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष राज्य की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह खड़े हुए। कोर्ट ने छह घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कल डीआईजी को हाजिर होने निर्देश दिए हैं। मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बगैर आतंकवादियों की बहन कहने पर कांग्रेस, भाजपा को घेरने में जुट गई है। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

मंत्रिमंडल से बर्खास्त

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र लिखकर विजय शाह के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान पर रोक लगाने के लिए गाइड लाइन बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यह शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा हर चीज को हिंदू-मुस्लमान में उलझाकर जनता को गुमराह करती है। पटवारी ने पत्र में मंत्री विजय शाह के बयान का हवाला दिया और इसे राष्ट्र-विरोधी बयान करार देते हुए भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर खुला हमला बताया। यह संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है, जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है।

मोहन यादव की चुप्पी भी चौकाने वाली

कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा, भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है। इस गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चुप्पी भी चौकाने वाली है और नेतृत्व पर सवाल भी खड़े करती है।
उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने, कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगने और इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था कर इन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करने की मांग की।

नेम प्लेट पर कालिख पोती

प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद कांग्रेस आक्रोशित है।कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मंगलवार रात मेंसाथियों सहित बी 2 श्यामलाहिल्स स्थित बंगले पहुंचकर इस्तीफे की मांग को लेकर नेम प्लेट पर कालिख पोती और नारेबाजी की।
इस मौके पर तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, मुजाहिद सिद्दीकी, मो आमिर आदि मौजूद थे।बता दें कि मंत्री विजय शाह ने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में भारतीय सेना की कर्नल पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया के अलग – अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित हो गया था।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related