Trending Nowशहर एवं राज्य

HARYANA C-VOTER EXIT POLL : हरियाणा में बड़ा उलटफेर .. इस पार्टी की एग्जिट लगभग तय …

HARYANA C-VOTER EXIT POLL: Big upheaval in Haryana.. Exit of this party is almost certain…

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान पूरा हो गया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की आस लगाए बैठी है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी का दावा कर रही है.

इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. लेकिन इससे पहले चुनाव के Exit Poll आ गए हैं. आजतक और सी-वोटर से एग्जिट पोल में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. सत्ता से बीजेपी के एग्जिट होती नजर आ रही है.

किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट –

हरियाणा चुनाव के वोट प्रतिशत की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 44, जेजेपी को 4 तो अन्य को 15 फीसदी वोट मिले हैं.

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत –

हरियाणा में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 20 से 28 सीट मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 50 से 58 सीट मिलने का अनुमान है. जजेपी को 0-2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिल रही हैं.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: