Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा के लिए AAP पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए किसका-किसका है नाम

Date:

Haryana Assembly Elections: हरियाणा जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके लिए सभी पार्टी तैयारियों में जुड़े हुए है। इस बीच AAP पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले चर्चा थी कि आप कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर आप ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। बता दें कि इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

ये है उम्मीदवार

आप ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

वहीं, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणवीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नरनौल से रविंद्र मात्रू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खतना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को टिकट दिया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...

DMF फंड की कमी: 7 शिक्षक और 4 आया बर्खास्त, छुट्टी के दिन थमाया नोटिस.

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद...