Trending Nowशहर एवं राज्य

POLICE CUSTODY DEATH : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, इलाके में तनाव …

POLICE CUSTODY DEATH : Suspicious death of a youth in police custody, tension in the area …

हरदोई। उत्तर प्रदेश के शाहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि राजपूत के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार, 23 अगस्त को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत मिली थी। मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद किया और रवि राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए शाहाबाद थाने लाया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने नाबालिग लड़की के परिवार और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई। एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

घटना के बाद थाने पर परिजनों और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

 

 

Share This: