Trending Nowशहर एवं राज्य

HAR GHAR TIRANGA SONG OUT : हर घर तिरंगा सॉन्ग हुआ रिलीज, महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर इन हस्तियों ने दिया साथ

HAR GHAR TIRANGA SONG OUT: Har Ghar Tiranga Song Released, From Megastar Amitabh Bachchan To These Celebrities

नई दिल्ली। भारत देश की आजादी के 75वें साल के शुभ अवसर को मद्देनजर रखते हुए अमृत महोत्सव का चलन शुरू हो गया है. जिसके तहत हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा के संकल्प की घोषणा की थी. ऐसे में अब हर घर तिरंगा वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. इस तिरंगा एंथम गाने में आपको हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कई नामी हस्तियां नजर आएंगी.

हर घर तिरंगा सॉन्ग हुआ रिलीज –

गौरतलब है कि पीएम मोदी के एलान के बाद हर तरफ हर घर तिरंगा की मुहिम तेज हो गई. जिसके आधार पर फिल्मों सितारों संग कई नामी हस्तियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस बीच हाल ही में अमृत महोत्सव नाम के ट्विटर हैंडल पर हर घर तिरंगा गाने को रिलीज कर दिया गया है. 4 मिनट 22 सेकेंड के इस गाने में आपको हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के सितारों की झलक देखने को मिलेगी. गाने की शुरुआत में आपको अमिताभ बच्चन नजर आएंगे, उसके बाद टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली तिरंगा का मान बढ़ाते हुए दिखाई देंगे. इनके अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रभास हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए हर घर तिरंगा गाते हुए नजर आएंगे.

इन दिग्गजों के अलावा आपको बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, अनुपम खेर और अजय देवगन तिरंगा को हाथ में लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश देश का मान बढ़ाती हुई नजर आएंगे. तिरंगा एथंम इस गाने में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के एल राहुल की मौजूदगी ने भी काफी रौनक बढ़ाई है. आशा भोंसले की आवाज मे इस गाने में जान फूंकने का काम किया है. वहीं देश के सभी क्षेत्रों के कल्चर ने भी इस बेहतरीन गाने की शोभा का बढ़ाया है.

Share This: