वेटेज का स्वभाविक अधिकार, प्रावधान बनाकर स्पष्ट आदेश करें शासन

Date:

महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,सह सचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल ने शासन से मांग करते हुए कहा है कि दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का स्वभाविक अधिकार है,,प्रावधान बनाकर स्पष्ट आदेश जारी किया जावे।8 वर्ष की सेवा में व 2 वर्ष की सेवा में अंतर है तो वेतन निर्धारण एक समान कैसे हो सकता है,? पहले भी वेतन निर्धारण के समय वेटेज दिया गया है।14 जुलाई 2021 को उपसंचालक डीपीआई ने आदेश जारी कर नियम में प्रावधान है तो वेटेज देने की कार्यवाही करने को कहा है, यह अस्पष्ट व गुमराह करने वाला आदेश है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा हेतु वेटेज (वार्षिक वेतन वृद्धि ) का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण करने का मांग पत्र 19 /11/2020 को दिया गया है।डीपीआई के अधिकारी बताएं कि वेटेज का परिभाषा क्या होता है,? जब सेवा में अंतर है तो उसी अंतर को वेटेज देकर ही वेतन निर्धारण किया जाता है।8 वर्ष की जगह 2 वर्ष में संविलियन का निर्णय सरकार ने लिया, जो वेतन 8 वर्ष में निर्धारण किया गया वही वेतन 2 वर्ष में निर्धारण होगा, तो जिनकी सेवा दो वर्ष से अधिक है उन्हें प्रति वर्ष का एक वेटेज इंक्रीमेंट के रूप में जोड़कर देने का स्पष्ट नियम व प्रावधान बनाकर शासन सभी डीईओ को आदेश जारी करे।2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि शिक्षको के जरूरी है, अतिरिक्त वेतनवृद्धि नही दिए जाने से 2 वर्ष से अधिक सेवा का कोई वित्तीय लाभ नही होना अन्यायपूर्ण वेतन निर्धारण है। वेटेज की मांग करने वालो में आई टी सेल गिरीश शर्मा,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि गीता शरणागत,जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, लता ध्रुव,भुवन यदु,छन्नू सिन्हा, छगन पचभिये,घनश्याम दिवाकर,अवनीश पात्र, नितिन बखरिया,दिनेश निर्मलकर, रवि अग्रवार,दिनेश्वर साहू,बिरेन्द्र पवार,केशव सेन,रामचरण दीवान,ब्लाक अध्यक्ष हुलस साहू,जितेन्द्र सोनवानी,संतोष साहू,गोविंद पटेल,लतीफ खान,टिकेन्द्र यदु,किरण साहू,उमेश यदु,नंदकुमार रामटेके कमलेश बघेल,डगेश्वर ध्रुव,प्रह्लाद मेश्राम, छगन दीवान,लोकेश्वर सोनवानी, मुकुंद कुटारे,भगवंत कुटारे,जमशीर कुरैशी,संजय यादव,द्वारिका सिन्हा, सुनील मेहर,कमलेश त्रिवेदी,घनश्याम देवांगन, षडानंद सर्वांकर सहित जिले के शिक्षक शामिल है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और बड़ी सफलता, डॉ. उमर का साथी शोएब गिरफ्तार

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन...