Trending Nowदेश दुनिया

GYANVAPI MASJID : शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, DU प्रोफेसर के खिलाफ FIR

Objectionable post regarding Shivling, FIR against DU professor

डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डीयू के प्रोफेसर रतन लाल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. धार्मिक भावनाओं के भड़काने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई थी. वकील विनीत जिंदल ने डीयू प्रोफेसर के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी.

डीयू (DU) में हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल ने अपने पोस्ट को लेकर एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं लिखा है. प्रोफेसर ने कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे और अपनी बात को कोर्ट में रखेंगे. उन्होंने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि जो शिवलिंग की बात कही जा रही है वह तोड़ा हुआ नहीं लग रहा है, काटा हुआ लग रहा है. प्रोफेसर के खिलाफ नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए/295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

डीयू प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ FIR दर्ज –

दरअसल प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ शिकायत सोशल मीडिया पोस्ट की उस पृष्ठभूमि में की गई जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी, जो एक अदालत द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के बाद सामने आई थी. उधर, जब से आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया गया है, डीयू में इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल को नेटिजन्स से भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने प्रोफेसर के पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है.

Share This: