chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

ANTI RAGGING DAY : गुरुकुल महिला महाविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ‘एंटी रैगिंग डे’ कार्यक्रम

ANTI RAGGING DAY : ‘Anti Ragging Day’ program successfully organized in Gurukul Mahila Mahavidyalaya

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 12 अगस्त 2025 को ‘एंटी रैगिंग डे’ का आयोजन गरिमामयी और प्रभावशाली तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने रैगिंग विरोधी शपथ ली, स्लोगन प्रदर्शन किया और जागरूकता नाटक व भाषण के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. किरणमयी नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कहा कि रैगिंग कोई मजाक नहीं बल्कि मानसिक उत्पीड़न और अपराध है, जिसका हर छात्रा को कड़ा विरोध करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करने का संदेश दिया।

विशेष अतिथि श्री अजय तिवारी, अध्यक्ष, शासी निकाय ने रैगिंग को शैक्षणिक माहौल के लिए गंभीर बाधा बताया और युवाओं से सजग रहने का आह्वान किया। सचिव श्रीमती शोभा खण्डेलवाल ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या गुप्ता ने कहा कि रैगिंग की बजाय संवाद और स्नेह ही वरिष्ठ और नवागत छात्राओं के बीच संबंधों का आधार होना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. कविता सिलवाल, समिति सदस्यगण, स्टाफ एवं छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

 

 

 

Share This: