
CG BREAKING : Industrialist Ishak Khan arrested, accused of embezzling Rs 40 crore
रायपुर। छत्तीसगढ़ में GST विभाग ने फर्जी बिलिंग के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। राजधानी रायपुर के जाने-माने उद्योगपति और इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर इशाक खान को करीब 40 करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद औद्योगिक जगत में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI), बिलासपुर यूनिट द्वारा की जा रही है। जांच एजेंसी की 15 सदस्यीय टीम ने बीते दो दिनों में रायपुर के 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।
इन दस्तावेजों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि इशाक खान ने बिना वास्तविक लेन-देन के सिर्फ कागजों पर करोड़ों की एल्युमिनियम बिक्री दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
DGGI के अनुसार, यह घोटाला सिर्फ इशाक खान तक सीमित नहीं है। अन्य व्यापारियों और उनसे जुड़े उद्योगपतियों की भी भूमिका की जांच चल रही है। GST विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
कुछ सप्ताह पहले सेंट्रल GST की 17 सदस्यीय टीम ने रायपुर के तेंदुआ और सिलतरा स्थित दो उद्योगों पर छापा मारा था और करीब 40 लाख रुपये की टैक्स रिकवरी की गई थी। पूरी कार्रवाई प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप, और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देशन में हुई थी।
क्या होता है फर्जी बिलिंग घोटाला?
फर्जी बिलिंग का मतलब है कि बिना असली माल की आपूर्ति किए इनवॉइस जारी कर टैक्स क्रेडिट लिया जाए। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता है। यह गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसमें लंबी जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
GST विभाग की चेतावनी
GST विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग के मामलों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। जो भी कारोबारी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त होंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।