तिल्दा में श्रीमद् भागवत कथा एवं अष्टलक्ष्मी महायज्ञ का भव्य आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक

Date:

तिल्दा-नेवरा। श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर तिल्दा में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा एवं अष्टलक्ष्मी महायज्ञ का दिव्य आयोजन होने जा रहा है।

आयोजन का प्रारंभ 24 नवंबर को दोपहर 2 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ होगा, जो बालाजी मंदिर तिल्दा से निकलकर स्टेशन चौक, राधाकृष्ण मंदिर, हेमू कल्याणी चौक, पंडित दीनदयाल चौक होते हुए पुनः बालाजी मंदिर पहुंचकर कलश को कथा स्थल पर स्थापित किया जाएगा। कथा का आरंभ 25 नवंबर से होगा, जो 1 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।

इस पावन कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कृष्णेन प्रपन्नाचार्य महाराज (वृंदावन) द्वारा मधुर स्वर में किया जाएगा। आयोजन प्रयागराज पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य घनश्यामाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन कथा में उपस्थित होकर कथा रसपान करने की अपील की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related