Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

GOVINDA SUNITA DIVORCE : गोविंदा-सुनीता का 38 साल बाद ड्रामा ? या तलाक की अर्जी दाखिल! जानिए सच … 

GOVINDA SUNITA DIVORCE : Govinda-Sunita’s drama after 38 years? Or divorce petition filed! Know the truth…

मुंबई। बॉलीवुड के नबंर 1 स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 38 साल लंबे रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। सुनीता आहूजा ने मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। तलाक की वजह उन्होंने वैचारिक मतभेद और क्रूरता बताई है।

सूत्रों के अनुसार, सुनीता पहले ही कोर्ट में काउंसलिंग के लिए हाजिर हो चुकी हैं। हालांकि, गोविंदा और सुनीता आहूजा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कुछ महीने पहले भी उनके रिश्ते में तनाव की खबरें आई थीं, लेकिन तब सुनीता ने इसे खारिज किया था।

अब दोनों की तलाक की प्रोसिडिंग शुरू हो गई है और सोशल मीडिया पर इस खबर ने बड़ी चर्चा पैदा कर दी है।

 

 

Share This: