GOVINDA SUNITA CONTROVERSY : सुनीता के बयानों पर गोविंदा का पलटवार …

Date:

GOVINDA SUNITA CONTROVERSY : Govinda hits back at Sunita’s statements…

बीते कुछ समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लगातार बयानबाजी सामने आ रही है। सुनीता के अफेयर वाले बयान और “63 की उम्र में ये सब शोभा नहीं देता” जैसे तंज के बाद अब गोविंदा पहली बार खुलकर सामने आए हैं। अभिनेता ने साफ कहा है कि उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश चल रही है, जिसमें उनके अपने परिवार तक को इस्तेमाल किया जा रहा है।

ANI से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि उन्हें पहले ही आगाह किया गया था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया था कि इसमें आपके घर-परिवार के लोग भी यूज हो सकते हैं। कई बार आदमी चुप रहता है तो उसे कमजोर समझ लिया जाता है, लेकिन आज मैं जवाब दे रहा हूं।”

गोविंदा ने इशारों-इशारों में कहा कि पहले उन्हें काम से अलग किया गया, फिर परिवार से दूरी पैदा करने की कोशिश हुई। उन्होंने दावा किया कि उनकी फिल्मों को जानबूझकर मार्केट नहीं मिली। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह रोने-धोने वालों में से नहीं हैं और खुद भी कई फिल्में छोड़ चुके हैं।

पत्नी सुनीता के बयान पर गोविंदा ने कहा कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार हैं, लेकिन उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि किसी बड़ी साजिश के तहत चीजें आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “पहले आदमी को बदनाम किया जाता है, फिर समाज में उसके खिलाफ बातें फैलाई जाती हैं।”

अफेयर के आरोपों पर गोविंदा ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे बताइए, मैंने कितनी शादियां की हैं? 40 साल हो गए हैं। क्या मैं 4-5 शादियां करके बैठा हूं?” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे मुद्दों पर खुलेआम चर्चा करना सही नहीं है।

बातचीत के आखिर में गोविंदा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा घुटन में हैं और किसी से भी यही अपील करते हैं कि हालात को और खराब न किया जाए, खासकर अपने ही परिवार के लोगों से। उन्होंने कहा, “मैं हीरो हूं, फिल्म लाइन में हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरी जिंदगी के साथ ऐसे प्रयोग किए जाएं।”

गोविंदा के इस बयान के बाद एक बार फिर उनका पारिवारिक विवाद सुर्खियों में आ गया है, जबकि सुनीता की तरफ से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई नया आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CAF वोटिंग भर्ती के लिए धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी की बिगड़ी तबियत , एंबुलेंस न मिलने पर 15 किमी तक चले पैदल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों...

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...