Trending Nowशहर एवं राज्य

CG: यात्रियों के लिए खुसखबरी, तीन ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ी

रायपुर : ट्रैन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। नागपुर रेल मंडल ने कुछ दिन पहले 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसमें कई एक्सप्रेस ट्रेन शामिल था। रेलवे ने यात्रियों को हो रही परेशानी के वजह से टीन एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है।

रेलवे द्वारा फिर से बहाल किये गए ट्रेनों में तीन ट्रेनों में 31अगस्त से चार सितंबर तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस के साथ ही 31 अगस्त से चार सितंबर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद्र एक्सप्रेस और चार सितंबर को हावड़ा और अहमदाबाद से छूटने वाली 12834/ 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन अब नियमित रहेगा।

दरसअल नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने के साथ ही आटो सिग्निलिंग, नान इंटरलाकिंग का काम करने के लिए पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने अचानक 58 ट्रेनों को रद कर दिया। जिनमें तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से बहाल किया गया है। इसके अलावा पूर्व में रद्द किये गए बाकी ट्रेनें रद्द ही रहेगी।

Share This: