Home Trending Now किरायेदारों के लिए अच्छी खबर, नगर निगम का दो कमरों का फ्लैट...

किरायेदारों के लिए अच्छी खबर, नगर निगम का दो कमरों का फ्लैट पाने आज से करें 15 जून तक आवेदन

0

रायपुर
राजधानी रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किराये के मकान में रहने रहवासी अब 23 मई से 15 जून तक आॅनलाइन, नगर निगम मुख्यालय या नगर निगम के जोन कार्यालयों में मोर मकान, मोर आस योजना के तहत नगर निगम के विभिन्न जगहों पर बने दो कमरों के मकान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नगर निगम के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि स्लम और गैर स्लम क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले लोगों को 325 वर्गफीट कारपेट एरिया में दो कमरों का फ्लैट केवल 3.25 लाख रुपये में आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए 23 मई से 15 जून तक आॅनलाइन या फिर निगम मुख्यालय भवन, जोन कार्यालयों में जाकर कोई भी किरायेदार आवेदन कर सकता है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही मिलेगा। आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मतदाता परिचय-पत्र आदि जमा करना होगा। इस योजना के प्रथम चरण में 2088 आवासीय फ्लैट पात्र किरायेदारों को आवंटित किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version