Trending Nowबिजनेस

10वीं पास के लिए नौकरी का अच्छा मौका, 21700 से 92300 रुपए तक मिलेगी सैलरी

भोपाल : सरकारी नौकरी की राह देख रहे प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 72 पदों पर भर्ती निकाली है । इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यार्थी आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर है। जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उनमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
बीएसएफ (BSF) की ओर से अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई 72 पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। साथ ही अगर आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ऑफिशियल रीक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। साइट पर जाते ही अभ्यार्थी को इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा। नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर उम्मीदवार स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और फिर इसे सब्मिट कर दें। उम्मीदवारों का चयन सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। तथा एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।

सैलरी
कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए महीने ASI पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 29200 रुपए से 92300 रुपए और हेड कॉन्स्टेबल पद पर सिलेक्ट होने वाले केंडिडेट्स को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: