जनशताब्दी एक्सप्रेस से 50 लाख का सोना जब्त

Date:

रायपुर. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने 50 लाख 3 हजार रूपए का सोना जनशताब्दी एक्सप्रेस से जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 12.30 बजे निरीक्षक एसके सिन्हा, उप निरीक्षक सनातन थानापति, सउनि आर.जी.राय, प्रधान आरक्षक एन.के.राजपूत एवं प्रधान आरक्षक ए.एन.सोनवानी रेसुब पोस्ट दुर्ग, निरीक्षक बी.सी.मण्डल एस.आई.बी./रेसुब/दुर्ग के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग में प्लेटफार्म एवं गाडियों की चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नं. 02 पर गाडी सं. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्स. के कोच डी-5 से दो व्यक्तियों 1. हरप्रीत सिंह उर्फ बबलू पिता प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन 60 सुल्तानविंड़ रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड़, जिला अमृतसर (पंजाब) 2. सुरिंदर पाल सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन 60 सुल्तानविंड़ रोड, पार्क के पास कोट कर्नेल सिंह, थाना सुल्तानविंड़, जिला अमृतसर (पंजाब) के पास रखे लाल रंग की एक ट्रॉली बैग को मौजूद गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमें सोने से बना हआ आभूषण (लगभग 01 किलो सोना से बने हुए अंगूठी, ब्रेरसलेट, नाक की फुल्ली, कान की बाली इत्यादि की अनुमानित कीमत लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) एवं इमिटेशन ज्वेलरी जैसे नाक की फुल्ली, कान का टाप्स अनुमानित कीमत 3000/- (तीन हजार रूपये) कुल कीमत 50,03000/- (पचास लाख, तीन हजार रूपये) मिला जिसके संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात/बिल पेश नहीं कर सके. लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक तब निरीक्षक एस के सिन्हा द्वारा मौजूद गवाहों के समक्ष जप्ती पत्र तैयार कर उक्त संपत्ति को जप्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु भूपेन्द्र कुमार गोटी, सहायक आयुक्त,राज्यकर,जीएसटी जिला नोडल, दुर्ग (छग) को सुपुर्द किया गया.

आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी इस ज्वेलरी की कीमत का सही आकलन एक्सपर्ट के माध्यम से कराया जा रहा है, संभवतः ये राशि कम या बढ़ सकती है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...