GOLD SILVER PRICE UPDATE : Gold and silver prices continue to fall, investors eye US CPI…
गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में मुनाफावसूली का असर साफ दिखाई दिया। रिकॉर्ड ऊँचाई तक पहुंचने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में लगातार नरमी देखी जा रही है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में शुक्रवार को आने वाले महंगाई आंकड़े (CPI) और फेड की 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के संकेतों से सोने-चांदी पर असर पड़ सकता है।
ग्लोबल मार्केट में भी संकेत सकारात्मक हैं, जिससे शेयर बाजार के लिए माहौल अनुकूल है। हालांकि, गोल्ड और सिल्वर में गिरावट की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को एशियाई कारोबार में हाजिर सोना लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस पर लुढ़क गया। भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 1,25,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 1,15,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत भी घटकर 1,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
एमसीएक्स पर हालांकि सोने-चांदी में थोड़ा सुधार देखा गया। सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,22,895 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,100 रुपये बढ़कर 1,46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतें वैश्विक मांग, निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिका की आर्थिक नीतियों के अनुसार लगातार उतार-चढ़ाव दिखा रही हैं।