Gold Silver Price: सोना-चांदी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड … लगातार सातवें दिन दाम उछाल, जानिए क्या है आज के रेट

Date:

Gold Silver Price : नई दिल्ली| सोना और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए महंगा होकर 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर (Gold Price Today) पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सोमवार को सोना 1,05,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आंकड़ों की मानें तो सोना सातवें कारोबारी दिन लगातार मजबूत हुआ है। इस दौरान इसकी कीमत में 5,900 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपए पर था। अब तक इसमें 34% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपए बढ़कर 1,26,100 रुपए प्रति किलो (Silver Price Today) हो गई। सोमवार को यह 1,26,000 रुपए पर थी। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में चांदी 7,100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। दिसंबर 2024 में यह 89,700 रुपए पर थी। यानी अब तक इसमें करीब 41% की तेजी आ चुकी है।

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता और रुपये की कमजोरी ने सोने-चांदी की मांग बढ़ाई है। ऑग्मोंट में रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि, ‘अमेरिकी अदालत ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के जवाबी शुल्क को बरकरार रखा। इसके बाद सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।’

एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक देवेया गगलानी ने बताया कि, ‘फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता (autonomy) पर चिंता और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों से सोने की कीमतें 3,508 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं। इससे सुरक्षित निवेश की डिमांड और बढ़ी।’

रुपया और ग्लोबल मार्केट
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 88.18 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कारोबार के दौरान 3,508 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर गया, हालांकि बाद में 3,477 डॉलर पर आ गया।

वहीं, हाजिर चांदी 1.08% गिरकर 40.29 डॉलर प्रति औंस पर रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में सोना-चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें साफ इशारा कर रही हैं कि निवेशक अनिश्चित माहौल में सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...