सोना 53 हजार ,पेट्रोल-डीजल का दाम बढऩा तय..रूस-यूक्रेन युद्ध का असर

Date:

रायपुर। रूस-यूक्रेन युद्ध से व्यापारिक कामकाज पर भी असर दिगर देशों में दिखने लगा है। यदि बात अपने देश की करें तो मुंबई बाजार  में सोना आज प्रति दस ग्राम 52 हजार पहुंच गया है। इसका असर स्थानीय बाजार रायपुर पर भी देखने को मिल रहा है। कल रात बाजार 51 हजार ( प्रति दस ग्राम)पर बंद हुआ था जो आज 53 हजार तक पहुंच चुका है मतलब एक दिन में 2 हजार सोने के भाव बढ़ गए हैं। आगे यदि हालात नहीं सुधरें तो और भी तेजी की संभावना है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू का कहना है कि इन दिनों शादी ब्याह के सीजन की ग्राहकी चल रही है,कुछ अग्रिम बुकिंग पर भी काम हो रहे हैं यदि कीमत में ज्यादा उछाल आया तो बाजार प्रभावित हो सकता है। इधर बाजार विशलेषक बता रहे हैं कि जल्द ही पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं।
राष्ट्रीय खबरों के मुताबिक वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध से आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2.20 बजे 2000 से ज्यादा पॉइंट गिरकर 55,230 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी करीब 603 पॉइंट गिरकर 16,459 के करीब कारोबार कर रहा है।इसके अलावा क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है। इससे पहले 2014 में ऐसा हुआ था। क्रुड के बढऩे का मतलब पेट्रोल व डीजल के दाम निश्चित तौर पर 10 से 15 रुपए बढ़ सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related