Global Leader Approval rating: विश्व के लोकप्रिय नेताओं में फिर नंबर 1 बने पीएम मोदी, ग्लोबल सर्वे में बाइडेन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Date:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर एक ताजा सर्वे कर नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है।इस साल जनवरी में पीएम मोदी की अप्रूवल रेट बढ़कर 71 फीसदी पर पहुंच गई थी। सबसे नवीनतम सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77 प्रतिशत है। इस रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें स्थान पर और फ्रांस के राष्ट्रपति मैंकों 8वें स्थान पर हैं। पिछले दो महीने में जहां दुनिया के बाकी नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई है, वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के आसपास कोई दूसरा नहीं है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का नाम है, जिनकी लोकप्रियता 63 फीसदी है। पीएम मोदी की लोकप्रियता के हिसाब से उनकी लोकप्रियता काफी कम है। तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रघि हैं।‘मॉर्निंग कंसल्ट’ पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के नेताओं की रेटिंग पर नजर रखती है। ये डाटा इंटेलिजेंस फर्म सभी 13 देशों के नवीनतम डेटा के साथ साप्ताहिक रूप से अपडेट करती है। इसके तहत दुनिया भर में बदलती राजनीतिक गतिशीलता में रियल टाइम की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related