हैदराबाद। हैदराबाद में ‘विधायक’ का स्टीकर लगी कार चला रहे व्यक्ति ने एक नवजात को रौंद दिया और तीन महिलाओं को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि कार सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक की है। बाद में, विधायक ने एक वीडियो में कहा कि उनका रिश्तेदार कार चला रहा था और भीड़ द्वारा पीटे जाने के डर से वह भाग गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने रिश्तेदार से पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहि