chhattisagrhTrending Now

युवती ने वीडियो कॉल कर युवक से ठग लिए साढ़े 3 लाख, FIR दर्ज

बालोद. जिले में ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती मोबाइल पर एक व्यक्ति को वीडियो कॉल किया और अश्लील हरकते करने लगी. इसके बाद अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख 50 हजार रुपए ठगी लिए. पूरा मामला बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र का है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय सोमनलाल साहू को उसके मोबाइल पर एक युवती वीडियो कॉल करती है और वीडियो कॉल में ही युवती अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करने लगती है. कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस और यूटूबर के नाम से कुछ ठगों ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किस्तों में सोमन साहू के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए. प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं एएसपी अशोक जोशी ने इस तरह के धोखाधड़ी से बचने सावधानी बरतने की अपील की है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: