Gautam Gambhir in CG: रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ राजधानी रायपुर पहुंच गए है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘क्रिकफेस्ट 2025 से खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी, खासकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को, जिन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे राज्य और फिर देश के लिए खेलेंगे।” बता दें कि, वे यहां क्रिकफेस्ट 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों को नेतृत्व व क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मार्गदर्शन सत्र में भाग लेंगे, जहां वे सीधे छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। इसके अतिरिक्त गंभीर क्रिकफेस्ट 2025 के लिए एक विशेष जर्सी का अनावरण करेंगे। वहीं इस खास मौके पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी उनके साथ मौजूद होंगे।
#WATCH | Chhattisgarh | Indian Men's cricket team head coach Gautam Gambhir arrives in Raipur to attend Cric Fest 2025; he says, "It will motivate the players a lot, especially those from Chhattisgarh who will get better facilities and will play for the state and then the… pic.twitter.com/hDhcuCdPgx
— ANI (@ANI) April 13, 2025