GAUTAM GAMBHIR CASE : कोर्ट से गौतम गंभीर को झटका, राहत नहीं मिली …

Date:

GAUTAM GAMBHIR CASE : Gautam Gambhir got a setback from the court, did not get relief …

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को कोविड-19 दवाओं के अवैध भंडारण और वितरण मामले में फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने गंभीर, उनके फाउंडेशन और परिवार के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अगली सुनवाई 29 अगस्त को तय की।

गंभीर ने अपनी याचिका में एफआईआर और 9 अप्रैल के आदेश को रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने कहा कि कार्यवाही पर रोक लगने से जांच और सुनवाई ठप हो जाती है। जस्टिस ने साफ किया कि नाम, विश्वसनीयता और महामारी के दौरान किए गए कार्य इस केस के लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं।

मामले की सुनवाई के दौरान गंभीर के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दलील दी कि गंभीर ने महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं दान की थीं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बिना सुने ही निचली अदालत की रोक हटा दी गई। हाईकोर्ट ने हालांकि अभियोजन पक्ष को नोटिस दिए बिना रोक बहाल करने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 सितंबर 2021 को इस मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई थी और ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी से जवाब मांगा था। ड्रग कंट्रोल विभाग ने गंभीर, उनकी मां सीमा गंभीर, पत्नी नताशा गंभीर और फाउंडेशन की सीईओ अपराजिता सिंह पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 18(सी) और 27(बी)(ii) के तहत केस दर्ज किया है।

इन धाराओं के तहत बिना लाइसेंस दवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण अपराध है और इसमें तीन से पांच साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...