CG ELECTION WATCH: Fund managers in BJP are worried about getting ticket cut
रायपुर। भाजपा में टिकट को लेकर अंदरुनी खींचतान चल रही है। पिछले चुनाव में भारी वोटों से हारे चार वैश्य नेताओं को अपनी टिकट की चिंता सता रही है। ये नेता पार्टी के फंड मैनेजर रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें अपनी टिकट पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन दिग्गज नेताओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
बताते हैं कि चारों वैश्य नेताओं ने एक राय होकर पार्टी के एक ताकतवर पदाधिकारी को साधने की कोशिश की है। इस नेता की प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका है और वो लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। चर्चा है कि कुछ दिन पहले पदाधिकारी जोधपुर के पास के उपनगर में थे।
वैश्य नेताओं ने उनके एक करीबी सांखला उप नाम के भाजपा नेता के मार्फत संपर्क करने कोशिश की। पदाधिकारी ने निजी चर्चा में सांखला से साफ तौर पर कह दिया कि इन बनियों ने सरकार में रहते खूब पैसा बनाया है। उनकी वजह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि किसी भी दशा में इनमें से किसी को टिकट नहीं दी जाएगी।
ये खबर मिलते ही वैश्य नेता चिंतित हैं और उन्होंने अभी आस नहीं छोड़ी है। चर्चा है कि पार्टी ने एक नेता से फंड का काम पहले ही छिन लिया है। कहा जा रहा है कि 70 करोड़ का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है। आगे क्या होता है यह तो कुछ दिन बात पता चलेगा।