CG ELECTION WATCH : भाजपा में फंड मैनेजरों को सता रही टिकट कटने की चिंता

Date:

CG ELECTION WATCH: Fund managers in BJP are worried about getting ticket cut

रायपुर। भाजपा में टिकट को लेकर अंदरुनी खींचतान चल रही है। पिछले चुनाव में भारी वोटों से हारे चार वैश्य नेताओं को अपनी टिकट की चिंता सता रही है। ये नेता पार्टी के फंड मैनेजर रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें अपनी टिकट पक्की करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन दिग्गज नेताओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

बताते हैं कि चारों वैश्य नेताओं ने एक राय होकर पार्टी के एक ताकतवर पदाधिकारी को साधने की कोशिश की है। इस नेता की प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका है और वो लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। चर्चा है कि कुछ दिन पहले पदाधिकारी जोधपुर के पास के उपनगर में थे।

वैश्य नेताओं ने उनके एक करीबी सांखला उप नाम के भाजपा नेता के मार्फत संपर्क करने कोशिश की। पदाधिकारी ने निजी चर्चा में सांखला से साफ तौर पर कह दिया कि इन बनियों ने सरकार में रहते खूब पैसा बनाया है। उनकी वजह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि किसी भी दशा में इनमें से किसी को टिकट नहीं दी जाएगी।

ये खबर मिलते ही वैश्य नेता चिंतित हैं और उन्होंने अभी आस नहीं छोड़ी है। चर्चा है कि पार्टी ने एक नेता से फंड का काम पहले ही छिन लिया है। कहा जा रहा है कि 70 करोड़ का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है। आगे क्या होता है यह तो कुछ दिन बात पता चलेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: पुलिस महकमे में प्रमोशन लिस्ट जारी, वरिष्ठ अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

BREAKING: रायपुर। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी...

दिव्यांग मासूम प्रवीण को मंत्री केदार कश्यप ने दिलाई व्हीलचेयर-ट्राइसाइकिल

जगदलपुर। कभी हाथों के सहारे रेंगकर चलने को मजबूर...

CG NEWS: AAP को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने दिया इस्तीफा

CG NEWS: रायपुर। आप पार्टी छत्तीसगढ़ ईकाई के अध्यक्ष...