Trending Nowशहर एवं राज्य

गणतंत्र दिवस के पूर्व मिनी स्टेडियम में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

महासमुंद/ गणतंत दिवस के लिए आज कलेक्टर प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

Chhattisgarh Crimes

पूर्वाभ्यास में पुलिस, नगर सैनिक, एनसीसी एनएसएस की कुल 11 टुकड़ियों ने परेड की सलामी दी। रिहर्सल स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू मंच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।

Chhattisgarh Crimes

मिनी स्टेडियम में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में 6 स्कूलों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत संगीत पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया। आज उनकी भी अंतिम रिहर्सल की गई। समारोह का मुख्य आकर्षण 12 स्कुलों के लभभग 900 बच्चो द्वारा एरोबिक्स जुंबा पी टी प्रदर्शन होगा।इसके अलावा 14 विभागों की झांकी निकाली जाएगी। शहीद के परिजनों का सम्मान वा उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।

Chhattisgarh Crimes

ज़िला मुख्यालय के मुख्य समारोह में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे

जिले में 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय महासमुंद के मुख्य समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर प्रभात मलिक एवम पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया एवम आवश्यक निर्देश दिए।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Share This: