chhattisagrhMinister TS Singhdev will meet Congress high commandTrending Nowक्राइम

चिटफंड कंपनी खोलकर 17 लाख रूपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में राजस्थान से चार आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित चार लोग लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेश बदलकर फ़िल्मी स्टाइल में सभी आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा।

दरअसल, सूरजपुर के 29 निवेशकों से डबल पैसे देने का लालच देकर देकर 17 लाख 28 हजार 366 रुपये की ठगी की गई थी। जिसके बाद निवेशकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिसके बाद कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं का प्रतिवेदन एसपी को भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्किम की धारा 4,5,6 और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

राजस्थान से पकड़े गए आरोपी

पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी राजस्थान में है। जिसके बाद जिले के एसपी की टीम बनाकर राजस्थान के लिए रवाना हुई। पुलिस ने भीलवाड़ा में आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग ही स्टाइल में वेश बदलकर फ़िल्मी स्टाइल में कभी ठेला चलाकर, तो कभी मजदूरी कर के 4 दिनों तक रेकी कर आरोपियों का पता लगाया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई। वहीं पुलिस ने भीलवाड़ा कोर्ट से दिनेन्द्र दधिच,अंनत दधिच, कपिल जैन और महेश कुमार को ट्रांजिट रिमांड लेकर बिश्रामपुर लाया।

आरोपियों के पास से कार बरामद

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार जब्त की है। वहीं एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि, शिकायत के आधार पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी आलरिक लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी गई थी। जहां दबिश दे लोकल पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। आगे की कारवाई की जा रही है। सूरजपुर में लागतार रकम को दुगनी करने वाले लोगों के ऊपर कारवाई कर रही है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: