Trending Nowशहर एवं राज्य

चैन स्नैचिंग के आरोप में चार बदमाश दबोचे गए 5 घटनाओं का खुलासा

किराए के मकान और कर्ज उतारने के लिए करते थे अपराध

 रायपुर आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में मॉर्निंग वॉक के दौरान आम लोगों को निशाना बनाकर सोने की चैन स्नैचिंग करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया प्रकरण में 5 घटनाओं का खुलासा हुआ है और पांचों घटनाओं की लूटी गई चेन बरामद कर ली गई पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है वही आरंभिक पूछताछ में इन बदमाशों ने किराए के मकान और कर्ज छूटने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे थे पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि मामले में आरोपी भरत रघुवंशी पिता इंदु रघुवंशी 24 साल पुराना शिव मंदिर के पास महावीर नगर जुगल पृथ्यानी पिता सुरेश पृथ्यानी लाखे नगर रोड हनुमान मंदिर के पास पुरानी बस्ती निखिल गोविंदानी पिता देवीदास गोविंदानी 26 साल लोधिपारा चौक देवेंद्र नगर रायपुर एवं सुशील सचदेव पिता मोतीलाल सचदेव 33 साल सेक्टर 2 तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है किस तरह करते थे अपराधएसपी क्राइम का कहना था कि आरोपी बदमाश सुबह मोटरसाइकिल पर निकलते थे और ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर टहल रहे होते थे मौका देखते ही झपट्टा मारते और चेन खींच कर भाग जाते थे वहीं इनमें दो बदमाश चेन लूटने का काम करते थे और दो बेचने का काम करते थे इस गिरोह को पकड़ा गया है इन बदमाशों ने टैगोर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र और शंकर नगर के कई हिस्सों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं की थी क्योंकि आमतौर पर इन जगहों पर ज्यादा चहल-पहल नहीं होती और मॉर्निंग वॉक में भी लोग कम होते हैं खास तौर पर अकेले बुजुर्ग या महिला को निशाना बनाया करते थे

टैगोर नगर शंकर नगर में की थी घटनाएं 5 घटनाओं में 5.5 ग्राम सोने की चेन बरामद

पुलिस का कहना है कि पांचों की घटनाओं में शामिल बदमाशों से 5 सोने की चेन बरामद कर ली गई है जिसकी वजन 5.5 ग्राम है और कीमत ₹450000 बताई गई है इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही हैआपस में है दोस्ती
सभी बदमाश आपस में दोस्त हैं और चोरी की घटना के साथ दुकानों में नौकरी करने का काम करते हैं और शौक पूरा करने के लिए भी अपराध कर रहे थे

Share This: