Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व आईएएस अफसर जीएस मिश्रा ने थामा बीजेपी का दामन

रायपुर। पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने तमाम राजनीतिक कयासों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा बिलासपुर सांसद अरुण साव और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय मौजूद थे.बता दें कि पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से रायपुर के राजनीतिक गलियारों में हो रही थी. बुधवार को उनकी बाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की ख़बरें आईं. इसके बाद इस बात की चर्चा तेज़ हो गई. एक दिन बाद ही वे पार्टी में शामिल हो गए.

Share This: