पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर फिर गिरी CBI की गाज, नागपुर वाले घर पर पड़ी रेड

Date:

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर एक बार फिर मुसीबत क बादल गिरते नज़र आ रहे हैं। दरअसल एक बार फिर अनिल देशमुख के आवास पर सीबीआई ने एक बर फिर छापेमारी की है। पिछले महीने ही अनिल देशमुख और उनके परिजनों से संबंधित संस्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। जिसमें आयकर विभाग ने 17 करोड़ रुपये की ‘‘आय छिपाने’’ का खुलासा किया था। आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता से जुड़े नागपुर स्थित एक आवास में वित्तीय गड़बड़ियों का भी पता लगाया है। जो तीन शैक्षणिक संस्थान चलाता है। इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का कहना था ‘तलाशी के दौरान मिले साक्ष्यों से साफ पता चलता है कि 17 करोड़ रुपये की आय छुपाई गई थी।’

CBI

हालांकि, इस मामले में सीबीडीटी का कहना है कि 17 सितंबर को ‘नागपुर की एक प्रमुख सार्वजनिक हस्ती और उनके परिजनों के नागपुर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता स्थित 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई देशमुख के विरुद्ध की गई थी।

Anil Deshmukh

इस तलाशी के दौरान कई बैंक लॉकरों पाए गए हैं, जिन पर प्रोहिबिटरी ऑर्डर लागू किया गया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख पर भी मनी लॉन्ड्रिंग यानी कि धन शोधन समेत कई अन्य मामले दर्ज किए हैं, जिन्हे लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related