Trending Nowchhattisagrh

राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा- कितने की हुई डील ?

रायपुर। राधिका खेड़ा के बीजेपी जॉइन करने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डील तो हुई है और कितने की डील हुई है ये राधिका खेड़ा बताएं. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं को विलुप्त प्रजाति का बता दिया है. जिस पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मतदाताओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बीजेपी के नेताओं का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा के साथ संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के साथ बहसबाजी हुई थी. जिसके बाद सियासी गलियारे में जमकर बवाल हुआ. उसके बाद पार्टी से इस्तीफा देकर राधिका खेड़ा ने सोमवार को सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया था. वहीं आज राधिका भाजपा में शामिल हो गई. जिसके बाद राधिका खेड़ा पर भी कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: