पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा-भूपेश सरकार के दमनकारी नीतियां कर्मचारियों को कुचलने में लगी

रायपुर, आज से प्रदेश भर के लाखों अधिकारी कर्मचारियों महंगाई व गृह भाड़ा को लेकर के हड़ताल में हैं. पूरे प्रदेश भर में जगह जगह अपनी मांगों को लेकर के हड़ताल कर रहे हैं जिसका असर आप सरकारी कार्यालयों में दिखाई दे रहा है। जिससे कई सारे काम प्रभावित हो रहे हैं ।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन देने में उतर आए हैं आज उन्होंने बयान जारी कर भूपेश सरकार की आलोचना की उन्होंने कहा लाखों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर के अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है,। भूपेश सरकार की दबंगकारी नीतियां इस आंदोलन को कुचलने में लगी है उनके जायज मांगों के उनके अधिकार की राशि देने के लिए इंकार कर रही है मैं सिर्फ यह कहूंगा 34 प्रतिशत DA केंद्र सरकार दे रही है ।
मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत पहले ही निर्णय ले लिया 34 प्रतिशत DA मध्यप्रदेश में दिया जाएगा, जब मध्यप्रदेश में 34% DA दिया जा सकता है छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं, मैं भूपेश बघेल सरकार से मांग करता हूं कि सातवें वेतनमान के अनुसार HRI का 18% मूल वेतन मान दिया जाए । इसके साथ ही साथ मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कर्मचारियों के ना केवल 6% DA की बात बल्कि उनके जो राशि है 436 करोड़ राशि हैं प्रतिमाह का उस राशि को भी दिया जाए और 34% DA कुल जो मिलने वाला DA हैं उसके साथ उसके येरियस की जो बकाया राशि उसका भी भुगतान भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी इसलिए कर्मचारियों और अधिकारियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है भाजपा निश्चित ही इस आंदोलन में कर्मचारी भाइयों के साथ है।