Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजेपी के पूर्व मंत्री का कांग्रेस को सलाह, बोले- हाथियों की लीद से बनेगा बहुत अच्छा पुट्‌ठा, घोषणा पत्र से मुकर जाइए

रायपुर. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक बार फिर गोबर खरीदी की योजना और घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को सियासी सलाह देते हुए कहा कि हाथियों की लीद से बहुत अच्छा पुट्‌ठा (गत्ता) बनता है। वैसे भी हाथी बहुत हैं छत्तीसगढ़ में। हम तो स्वदेशी का ही इस्तेमाल करने बोल रहे हैं न..। और बहुत से जानवर है जिसके लीद का इस्तेमाल होता है, जैसे घोड़े के लीद, बकरी के लीद। क्यों नहीं खरीदना चाहिए, सभी शाकाहारी जानवरों के लीद को खरीदना चाहिए।

घोषणापत्र पत्र पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत टीए-डीए ये लोग नहीं दे सकते। मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस नेताओं काे घोषणा पत्र से मुकर जाना चाहिए, आप (कांग्रेस नेता) ये करिए कि एक पूरा घोषणा पत्र जारी कर दीजिए। उसमें घोषणा कर दीजिए कि कितना कर्ज लेंगे, कितने केंद्र सरकार पर आरोप लगाएंगे। आप मुकर जाइए कह दें कि गंगाजल हाथ में लेकर कोई वादा नहीं किया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: