Trending Nowशहर एवं राज्य

दूसरे वर्ष भी लगातार बीमा के क्षेत्र में डबल सेंचुरी से ज्यादा बीमा कर वर्ल्ड लेबल इंश्योरेंस कॉन्फ्रेंस एमडीआरटी क्वालीफाई कर महेंद्र सिंह ठाकुर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया

नवापारा/राजिम/रायपुर : मेहनत, जुनून ,जज्बा और ईमानदारी यह चार बातें इंसान को बुलंदियों तक ले जाती हैं इसका जीता जागता उदाहरण बीमा के क्षेत्र में गरियाबंद जिला सहित पूरे प्रदेश और देश में ऑल इंडिया नेटवर्क बनाकर  लगातार 30 वर्षौ से एलआईसी के क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रिएटिव रहकर वर्ष 2020 -21 और वर्ष 2021-22 में डबल सेंचुरी अर्थात 200 लोगों से ज्यादा का बीमा करते हुए विश्व के सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस एडवाइजर कॉन्फ्रेंस जोकि हर वर्ष यूएसए के किसी बड़े शहर में होता है जैसे शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन के लिए क्वालीफाई किए हैं दुर्भाग्यवश कोरोना काल के कारण यहां कान्फ्रेंस स्थगित है इस साल संभावना थी तो ओमीक्रान खतरा बन कर मंडरा रहा है।

क्रिएटिव एवं समय के साथ कार्य करना सफलता का राज… सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले एवं पत्रकारिता के क्षेत्र के साथ इंश्योरेंस में एक जाना पहचाना नाम महेंद्र सिंह ठाकुर जो छत्तीसगढ़ वॉच से भी जुड़े हैं उन्होंने बताया हमेशा क्रियाशील रहें बड़ा गोल बनाएं और बदलते समय के साथ कार्य करना ही सफलता की कुंजी है मेहनत का कोई विकल्प नहीं श्री ठाकुर ने बताया वर्ष 1991 जब चारों तरफ छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों का बोलबाला था उस समय बीमा का नाम एक अंजाना सा नाम था उस चैलेंज को स्वीकार किया गरियाबंद जिले के एक गांव पांडुका से जो उनका मूल निवास था वहां से अपना कार्य शुरू किया और सपना था पूरे इंडिया में कार्य करना जो वर्ष 2000 में पूरा हुआ यह अभियान सतत जारी है।

मेगा स्टार अमिताभ  बच्चन के बीमा का प्रयास यादगार प्रसंग… बीमा के क्षेत्र में श्री ठाकुरद्वारा कई चैलेंज स्वीकार कर उसको पूरा किए चाहे कितनी भी मुश्किल आई होआज से दो दशक पूर्व मैनपुर सिहावा के बीच नक्सली गढ़ के रूप से जाना जानेवाला उस समय 22 किलोमीटर पगडंडी के रास्ते नदी नालों घनघोर जंगलों को जिसमें टाइगर तेंदुआ भालू जैसे हिंसक जानवरों से भरा था कई बार आमना सामना हुआ लेकिन जुनून नहीं थमा और रिसगांव मे आदिवासी भाइयों के बीच घास के बिस्तर पुआल मे सोकर वहां बीमा करना जहां बिजली नहीं घुप अंधेरे में जहरीले सर्प का छाती के ऊपर से गुजरना यहां से लेकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन जिन्होंने

 जहां तक याद है डेढ़ अरब का बीमा करवाने का ठाना पहचान के माध्यम से इनके  निवास जुहू में स्थित आलीशान बंगला प्रतीक्षा मे अंदर तक जाने का जुगाड़ हुआ लेकिन दुर्भाग्य बीमा तो दूर मेगास्टार के दर्शन तक नहीं हुए इनके सचिव शीतल जी से ही बात हुई बाद में सूत्रों से पता चला और कहा जाता है  मेगास्टार के सुपुत्र अभिषेक एजेंट बन गए और लगभग 42 करोड़ से ज्यादा  के प्रीमियम का बीमा वही क्लोज हुआ यह भी श्री ठाकुर के लिए हमेशा यादगार बना रहेगा। सफलता के लिए इन्होंने स्वरचित पैरोडी में कहा… ऊंचाइयों को जब तक नहीं निहारेगी आप की पलक….. सफलता की बिल्कुल नहीं दिखेगी कोई झलक… अजी इरादे ऐसे रखिए आसमान की ऊंचाइयों को कर दे– दो फलक.. बन जा दशरथ मांझी सा चीर दे विशाल पहाड़ का सीना… दुनिया को सिखा गई वह कृश काया चाहत भरे जुनून से है कैसे जीना।।।

प्रदेश सहित देश के कोने कोने से श्री ठाकुर को मिली बधाइयां……. महेंद्र सिंह ठाकुर के लगातार दो साल एक शानदार रिकॉर्ड पर छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ,वरिष्ठ भाजपा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल बांदा क्षेत्र उत्तर प्रदेश श्रीमती श्रुति सिंह आईएएस लखनऊ उत्तर प्रदेश,सुलखान सिंह पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिग्गज नेत्री प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ किसान आयोग की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शशि सिंह गौर, रायपुर की प्रथम महिला विधायिका बीजेपी की वरिष्ठ  वय़ोवृद्ध नेत्री रजनी ताई उपासने ,छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता एवं छत्तीसगढ़ ब्रेवरीज कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, सुखनंदन सिंह राठौर एडिशनल एसपी पी एच क्यू छत्तीसगढ़ शासन ,धमतरी सहित अंचल के जाने-माने चिकित्सक विशेषज्ञ दंपत्ति डॉक्टर राहुल सिंह एवं डॉक्टर श्रीमती रागनी सिंह ठाकुर ओजस्वी नर्सिंग होम एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रुद्री रोड धमतरी, छत्तीसगढ़ के जाने-माने समाजसेवी रविंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ स्टेट मल्टी नेशनल कंपनी हेड अखिलेश सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं क्लास वन कांट्रेक्टर अमित सिंह रायपुर छत्तीसगढ़, विनय सिंह आईटी एक्सपर्ट मुंबई, पूजा सिंह फैशन डिजाइनर दिल्ली, अरुण सिंह बिजनेसमैन गुड़गांव हरियाणा, जितेंद्र सिंह रेडीमेड गारमेंट एक्सपर्ट अहमदाबाद ,विपुल सिंह कांट्रेक्टर सूरत गुजरात , उत्तर प्रदेश भाजपा की दिग्गज नेत्री श्रीमती शीला सिंह पूर्व भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष यूपी, दलजीत सिंह पूर्व विधायक पूर्व प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ,डॉक्टर बी डी प्रजापति वरिष्ठ सदस्य पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश, कुंवर आदित्य सिंह एडवोकेट बांदा यूपी, योगेश बिहारी सिंह एडवोकेट प्रयागराज, विनय राय क्लास वन कांट्रेक्टर वाराणसी उत्तर प्रदेश ,नवल किशोर सिंह बिजनेसमैन कोलकाता पश्चिम बंगाल ,केशव सिंह तोमर पूर्व एडीजे इंदौर, धीरू सिंह एवं सौरभ सिंह रामपुर चौरासी सतना, कल्पना सिंह एडवोकेट, श्रीमती रमा देवी समाजसेवी मैहर मध्य प्रदेश, डॉ सुजीत सिंह रायपुर, अनुराधा ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय कांकेर, गौरी शंकर चौहान पूर्व प्रधान पाठक कांकेर, आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ राजेंद्र गदिया, राजू बोथरा हेमंत ज्वेलर्स, दिलीप पंजवानी ट्रांसपोर्टर तुलेश देवांगन, देवांगन वस्त्र भंडार ,शफीक भाई पूर्व नगरपालिका उपाअध्यक्ष, रवि साहू पार्षद वार्ड नंबर 1 ,नारायण साहू पूर्व प्रधान पाठक नवापारा राजिम, शिशुपाल सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद, प्रेम नारायण साहू भूतपूर्व सैनिक एवं शिक्षक कोपरा, दिनेन्द प्रसाद द्विवेदी प्रधान पाठक पांडुका, सुश्री धनेश्वरी कंसारी सोना चांदी व्यापारी फिंगेश्वर, रमेश शर्मा युवा व्यापारी छूरा., राजेंद्र सिंह परिहार एवं सुरेंद्र सिंह परिहार वरिष्ठ व्याख्याता गरियाबंद ,तुलेश सिंह राजपूत समाजसेवी एवं युवा व्यापारी, वीरेंद्र सिंह शिक्षक, संजय सिंह राजपूत धवलपुर ,प्रकाश यादव भाटी गढ़ मैनपुर, मनोज कुमार शर्मा शिक्षक बरडुला, डागेश्वर नेताम बोइरगांव मैनपुर ,रोशन बेहरा टेमरा देवभोग कुलदीप साव युवा व्यापारी देवभोग, शिखा नागेश सीएसईबी देवभोग ,सुश्री श्वेता मेरिया अकाउंटेंट श्रीराम फाइनेंस देवभोग ,रूप सिह माझी वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर ग्रामीण बैंक अमलीपदर, मोहित कुमार कश्यप, गणपत राम कश्यप शिक्षक मूंगझर,एसएस सोना प्राचार्य ,सुभाष ध्रुव व्याख्याता , रतन लाल साहू अकाउंटेंट शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोहरा पदर ,रामायण प्रसाद तिवारी रिटायर्ड पर्यवेक्षक कोआपरेटिव सोसाइटी झाखरपारा देवभोग, रेख राम निधि शिक्षक पंडरी पाली झाखरपारा, आदित्य कुमार सिंह प्रधान पाठक सिरपुर महासमुंद ,विवेक दीक्षित शिक्षक, अनुराग दीक्षित व्याख्याता पिथौरा, छीर सागर पटेल व्याख्याता सरायपाली, एसपी चौहान रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर पीएनबी सरायपाली, हठहमीर सिंह एडवोकेट राजा खरियार उड़ीसा, जेके महापात्र भवानीपटना उड़ीसा सहित सैकड़ों लोगों ने ठाकुर को बधाई दी जिसके लिए उन्होंने कहा आप सभी के बहुमूल्य सहयोग के लिए मेरे साथ एलआईसी भी आपकी आभारी है।

एक्सीलेंट एमडीआरटी एवार्ड के लिए रायपुर डिवीजन का आभार…. लगातार एमडीआरटी एवं उच्च मापदंड पर बीमा करने के लिए रायपुर जीवन बीमा निगम के  सीनियर डिविजनल मैनेजर जीके जेना मार्केटिंग मैनेजर  शंभू सरकार मैनेजर सेल्स  जीबी सत्यनारायण ,महासमुंद ब्रांच मैनेजर  वासुदेव पंसारी, राजिम सैटलाइट ब्रांच मैनेजर  सतीश साहू एवं महासमुंद असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर अभिषेक जैन सहित महासमुंद ,राजिम ब्रांच एवं डिवी

जन के सभी अधिकारी कर्मचारियोंके सहयोग से एक्सीलेंट एमडीआरटी एवार्ड प्रदान करने पर सभी का महेंद्र सिंह ठाकुर ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए सफलता और चैलेंज फतह करने का सतत अभियान चलता रहेगा।

Share This: