दुर्ग/ भिलाई। बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले भिलाई इस्पात संयंत्र ने जी ई रोड स्थित पांच कंपनियों को सील कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग की इंफोर्समेंट यूनिट ने भारी भरकम अमले के साथ सुबह 5:00 बजे डीजीएम के.के. यादव के नेतृत्व में भारी भरकम पुलिस टीम के साथ पहुँच कर तेलहा नाला के पास खुर्शीपार में बंसल ब्रदर्स दुर्गा धर्म कांटा बंसल कमर्शियल कंपनी लक्ष्मी चंद अग्रवाल इंटरप्राइजेज करुणा बंसल को सील कर दिया गया। इन कंपनियों पर भिलाई इस्पात संयंत्र के 22 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था। बताया जाता है कि लगभग 50 करोड़ से अधिक की भूमि पर इन कंपनियों का कब्जा था। सेल के इतिहास की सबसे बड़ी कारवाई की है ।इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र ओए के अध्यक्ष एन. के. बंछोर महासचिव परविंदर सिंह भी ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ मौजूद थे.