गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। जो शाम 5 बजे तक विभिन्न पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं।