EX PCS OFFICER DAUGHTER SUICIDE
फिरोजाबाद, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पूर्व PCS अधिकारी की नाबालिग बेटी, जो कक्षा 11 की छात्रा थी, ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी की वजह से ही किशोरी ने यह कदम उठाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिता की पहले हो चुकी थी मौत
मामला थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला इलाके का है। मृतका के पिता, जो मुख्य विकास अधिकारी रह चुके थे, का 2019 में बीमारी के चलते निधन हो चुका था। अब उनकी नाबालिग बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आरोपी ने कबूला रिश्ता
पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने कबूल किया कि उसका मृतका से संबंध था। वह किशोरी से शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन नाबालिग होने के चलते वह तैयार नहीं था। इसी तनाव में छात्रा ने अपनी जान दे दी।
पुलिस का बयान
सीओ सिटी अरुण चौरसिया ने बताया कि आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
