जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा और पूर्व बीजेपी विधायक सनम जांगड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला

Date:

बलोदा बाजार – जेसीसीसी विधायक बलोदा बाजार प्रमोद शर्मा एवं पूर्व बीजेपी विधायक एवं जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े एवं उनके साथियों के खिलाफ बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने आवागमन बाधित करने एवं बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने के खिलाफ बलौदा बाजार सिटी सिटी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई है।

बता दें कि पिछले दिनों 11 तारीख को विधायक प्रमोद शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए सिटी कोतवाली गए हुए थे जहां प्रभारी महेश जरूर ने उनको आरोपी छोड़ने के लिए मना कर दिया था इस बात से नाराज गायक प्रमोद शर्मा अपने साथियों के साथ थाना के सामने मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए थे जिससे करीब 2 से 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा एवं लोगों को आने जाने में परेशानी हुई।

वही एक अन्य मामले में पूर्व बीजेपी विधायक सनम जांगड़े एवं उनके साथियों के खिलाफ यातायात थाने के सामने मार्ग बाधित करने धरना प्रदर्शन करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है बता देती पूर्व विधायक सनम जांगड़े यातायात जिला प्रभारी प्रमोद सिंह के खिलाफ दुर्व्यवहार एवं अवैध वसूली की मांग को लेकर मुख्य मार्ग के सामने धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जिससे उप पुलिस अधीक्षक प्रहलाद पटेल उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करें आगे जांच की जा रही है वही वीडियो फुटेज में भी लगभग 65 से अधिक दिख रहे व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...