रायपुर। कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना गंज थाना क्षेत्र के देवेंद्र नगर ऑफिस की है।
जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय महिला ने गंज थाना में कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि गुढ़ियारी से वो 12 जुलाई मंगलवार को अपनी महिला साथी के साथ फायनेंस में लोन लेने के लिए फायनेंसर संजीव अग्रवाल के ऑफिस देवेंद्र नगर नमस्ते चौक के शाॅप नं. 20 में आई थी। यहां पर फायनेंसर संजीव अग्रवाल मिले, उन्होंने बात करते हुये अचानक से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिये। महिला ने जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता बताने लगे।
इसके बाद पीड़ि़ता जैसे-तैसे वहां से निकली और गंज थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की ज रही है।