Trending Nowदेश दुनिया

बंगाल विधानसभा में मारपीट: भिड़े BJP-TMC विधायक, भाजपा ने कहा- TMC विधायक ने हमलाकर फाड़े कपड़े

कोलकाता: बंगाल विधानसभा में मारपीट का मामला सामने आया है. वहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी रामपुरहाट, बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन के वेल में धरना देना शुरू कर दिया. इस मामले ने विधान सभा में तूल पकड़ ली और देखते ही देखते टीएमसी- बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए. हाथापाई में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए. वहीं टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक में चोट लग गई.करोड़ कोरोना टीके बता दें कि बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को आखिरी दिन है. कथित मारपीट के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा से बाहर आ गए. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम पर चर्चा चाहते थे, जिसपर हंगामे के बाद कथित रूप से TMC विधायकों ने धक्कामुक्की-मारपीट की.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: