chhattisagrhTrending Now

दो पक्षों में जमकर झड़प: मारपीट के बाद स्कूटी और एटीएम को लगाया आग, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. आरोपियों ने मारपीट के बाद स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. इससे पास ही लगे वाटर एटीएम भी आग की चपेट में आ गई, जिससे स्कूटी और वाटर एटीएम दोनों जलकर राख हो गए. मामले में पुलिस ने देर रात दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना खरसिया चौकी क्षेत्र के नया बस स्टैंड की है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी चंद्रशेखर गबेल और प्रेम सिदार दोनों के बीच देर रात मारपीट हुई. वहीं बंटी सिदार ने स्कूटी में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. चंद्रशेखर गबेल ने लगभग 6-7 महीने पहले प्रेम सिदार और बंटी सिदार के घर की एक महिला के साथ भागकर शादी की थी. जिसका बाद से ही चंद्रशेखर और प्रेम के बीच दुश्मनी थी. खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने पूरे मामले की पुष्टि की है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: