पति और ससुर से तंग आकर महिला झुल गई फांसी पर, हुआ था प्रेम विवाह, आरोपी गिरफ्तार

Date:

जांजगीर-चांपा: चांपा जिले में विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। अब उसे उकसाने के आरोप में पुलिस मे उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि भंवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप (20 वर्ष) की शादी अवरीद की रहने वाली साधना कश्यप (19 वर्ष) के साथ 2 साल पहले हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही रामकृष्ण अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था।

शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना सहते-सहते साधना टूट गई थी। 30 जुलाई को पीड़िता ने इन सबसे तंग आकर फांसी लगा ली थी। उसने सीमेंट शीट में लगे लोहे के एंगल में गमछा फंसाया और उससे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि साधना घरेलू हिंसा की शिकार थी। इसके बाद शिवरीनारायण थाना पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ IPC की धारा 306, 43 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related