FEBRUARY DRY DAYS : 4 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, सरकार ने घोषित किए ‘ड्राई डे’ …

FEBRUARY DRY DAYS: Liquor shops will remain closed for 4 days, government declared ‘dry day’…
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 4 दिनों तक शराब की बिक्री और खरीद पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, 3 फरवरी से 5 फरवरी और 8 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
कब-कब रहेगा ‘ड्राई डे’? –
दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने आबकारी नियम-2010 के तहत चार दिन ‘शुष्क दिवस’ घोषित किया है :
3 फरवरी – शाम 6 बजे से शराब की बिक्री पर रोक
4 फरवरी – पूरे दिन बंद
5 फरवरी – शाम 6 बजे तक प्रतिबंध (मतदान समाप्त होने तक)
8 फरवरी – मतगणना के दिन भी शराब बिक्री पर रोक
यह आदेश सभी शराब दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार, गैर-स्वामित्व वाले क्लब और स्टार होटलों पर लागू होगा।
5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे –
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो 2020 के 272 से अधिक हैं।
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। 2015 में 67 सीटें और 2020 में 62 सीटें जीतकर AAP ने सरकार बनाई थी। इस बार मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के साथ कड़ा होने की संभावना है।