देश दुनिया

Farmers Protest: मांगों को लेकर किसानों का तेज हुआ विरोध प्रदर्शन, 16 दिसंबर को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

Farmers Protest:संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखा। डल्लेवाल के इस पत्र के बाद किसानों ने भी आंदोलन को और तेज करने की घोषणा कर दी। अब शुक्रवार को देश भर में किसान केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे। इसी दिन राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बड़े नेता भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे। मोर्चे के दस माह पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर भी शुक्रवार को बड़ा आयोजन करने का एलान किया गया है। अगले दिन 14 दिसंबर को शंभू बार्डर से किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। 16 दिसंबर को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में ट्रेनें रोककर रेल यातायात जाम किया जाएगा।

13 दिसंबर को गांव-गांव जलाए जाएंगे राज्य सरकारों के पुतले

किसान नेता लखविंदर सिंह औलख व हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने भी एलान किया कि डल्लेवाल के खून से हस्ताक्षरयुक्त पत्र को पीएम को भेजा जाएगा। 13 दिसंबर को देश भर के किसान गांव-गांव में केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे।
खनौरी बॉर्डर पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, हरियाणा व पंजाब के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे। 16 दिसंबर को जिला व तहसील स्तरीय पर देशभर में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च के दौरान हर ट्रैक्टर पर डल्लेवाल की फोटो होगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: